Beej Mantra

Beej Mantras also known as Vedic Seed Mantras are the core mantras or sounds endowed with great spiritual powers, They are often called the audible seed version of all the Deity majorly in Hinduism. Beejas form part of several mantra compositions and hence they are like the batteries of mantras. It is believed that when chanted with concentration Beej mantras can fulfil the desires of the devotees and act like a protective shield surrounding them and protecting from all dangers and enemies.

चमत्कारी बीज मंत्र

जब हम किसी समस्या से परेशान होते है तो हमें लगता है की काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाए की हमारी समस्या का हल निकल आये. कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ नहीं होता सिवाय एक आशा के. समस्या से उबारने के लिए एक छोटी सी आशा की किरण ही बहुत होती है. कहते है जब ज़िंदगी में सब दरवाज़े बंद हो जाते है तो भगवान कुछ ऐसा करते है की एक नया दरवाज़ा खुल जाता हैं. 2/14 2

बीज मंत्र शक्ति

मंत्र शक्ति एक ऐसी शक्ति है जिसके उच्चारण से बुरी से बुरी समस्या का हल निकाला जा सकता हैं. आइये हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्रो से अवगत कराते है जो आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे. 3/14 3

चमत्कारी बीज मंत्र

चमत्कारी मंत्र सिर्फ एकपदीय जप नहीं होते बल्कि वो आपके आस-पास एक प्रभावशाली वातावरण बनाए रखते हैं जिससे आपकी ज़िंदगी की समस्याएं खत्म होती हैं. अगर आप एकाग्र होकर मंत्रों को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना ले और उन पर विश्वास करें तो आप हर समस्या से उबर सकते हैं. चमत्कारी मंत्रों के उच्चारण से असंभव काम को भी संभव किया जा सकता हैं. 4/14 4

बीज मंत्र

बीज मंत्र पूरे मंत्र का एक छोटा रूप होता है जैसे की एक बीज बोने से पेड़ निकलता है उसी प्रकार बीज मंत्र का जाप करने से हर प्रकार की समस्या का समाधान हो जाता हैं. अलग- अलग भगवान का बीज मंत्र जपने से इंसान में ऊर्जा का प्रवाह होता हैं और आप भगवान की छत्र-छाया में रहते हैं. 5/14 5

मूल बीज मंत्र

मूल बीज मंत्र “ॐ” होता है जिसे आगे कई अलग बीज में बांटा जाता है- योग बीज, तेजो बीज, शांति बीज, रक्षा बीज. 6/14 6

बीज मंत्र

ये सब बीज इस प्रकार जापे जाते हैं- ॐ, क्रीं, श्रीं, ह्रौं, ह्रीं, ऐं, गं, फ्रौं, दं, भ्रं, धूं,हलीं, त्रीं,क्ष्रौं, धं,हं,रां, यं, क्षं, तं. 7/14 7

बीज मंत्र के लाभ

बीज मंत्र हमें हर प्रकार की बीमारी, किसी भी प्रकार के भय, किसी भी प्रकार की चिंता और हर तरह की मोह-माया से मुक्त करता हैं. अगर हम किसी प्रकार की बाधा हेतु, बाधा शांति हेतु, विपत्ति विनाश हेतु, भय या पाप से मुक्त होना चाहते है तो बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. 8/14 8

देव बीज मंत्र

1. देव बीज मंत्र का उच्चारण करने से सभी देवताओं के दिव्य आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. 9/14 9

दुर्गा बीज मंत्र

2. दुर्गा बीज मंत्र का उच्चारण करने से दुर्गा माँ ज़िदगी में आई हर रुकावट पर विजय हासिल करने में मदद करती हैं. 10/14 10

भार्गव बीज मंत्र

3. भार्गव बीज मंत्र का उच्चारण करने से अगर हम सभी दिव्य शक्तियों से अपनी ज़िंदगी की सुरक्षा के लिए आशीर्वाद मांगे तो हम पूरे संसार में सुरक्षित रह सकते हैं. . 11/14 11

काली माता बीज मंत्र

4. “क्रीं, मंत्र शक्ति या काली माता का रूप होता हैं. सभी प्रमुख तत्वों जैसे आग, जल, धरती, वायु और आकाश पर विजय पाने के काली माता बीज मंत्र सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता हैं. सभी शत्रुओं का नाश करने में भी ये मंत्र सफल होता हैं. 12/14 12

नरसिंहा बीज मंत्र

5. नरसिंहा बीज मंत्र हमें मोह-माया के बंधनों से मुक्ति दिलवाता हैं. इस मंत्र के उच्चारण से गहरी मानसिक शांति भी पाई जा सकती हैं. 13/14 13

चमत्कारी बीज मंत्रों के लाभ

चमत्कारी मंत्रों का जाप करने के कई तरह के लाभ होते हैं जैसे- (1 दीर्घायु : व्यक्ति को लम्बी आयु की प्राप्ति होती हैं. (2) धन : व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है.

चमत्कारी बीज मंत्रों के लाभ

(3) परिवार का सुख : व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है. (4) शत्रु का नाश : व्यक्ति की शत्रु पर जीत होती है. (5) जीवन शांति : व्यक्ति जीवन में शांति का अनुभव करता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *